Search

धनबाद : न्यू एंजल होम स्कूल के स्थापना दिवस पर ड्राइंग कॉम्पिटिशन, 800 बच्चों ने दिखाई रचनात्मकता

Dhanbad :  झरिया के डिगवाडीह स्थित न्यू एंजल होम स्कूल के स्थापना दिवस पर बुधवार को विद्यालय परिसर में ड्राइंग (चित्रकला)  कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में 800 बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और कला का प्रदर्शन किया. 

 

स्कूल के नर्सरी से लेकर कक्षा आठवीं तक के बच्चों ने अपनी ड्राइंग शीट पर रंगों के माध्यम से विभिन्न विषयों पर अपनी कल्पनाओं को जीवंत किया. किसी ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया, तो किसी ने देश की संस्कृति और प्राकृतिक सुंदरता को रंगों से सजाया.

 

विद्यालय के प्राचार्य मोहम्मद आफताब आलम ने बताया कि बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए ड्राइंग कॉम्पिटिशन आयोजित की गई है. उन्होंने कहा कि कला बच्चों के मानसिक विकास का एक सशक्त माध्यम है. स्कूल हर वर्ष स्थापना दिवस के मौके पर ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है, ताकि बच्चों की प्रतिभा निखर सके.

 

प्राचार्य ने यह भी बताया कि  प्रतियोगिता के विजेताओं का चयन विशेषज्ञों की देखरेख में किया जाएगा. ​प्रत्येक श्रेणी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा. इसके अलावा, बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 'टॉप टेन' प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार के रूप में गिफ्ट, मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे.

 

​सभी विजेताओं को आगामी 19 दिसंबर को स्कूल के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में सम्मानित किया जाएगा. इस आयोजन को लेकर विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं और कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Uploaded Image

Uploaded Image

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp