क्या है मामला
डीआरडीए कार्यालय और बिजली एरिया बोर्ड एक ही बिल्डिंग में है. अधिकारियों के आने जाने का रास्ता भी एक ही है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पिछले दिनों डीआरडीए के डायरेक्टर ने बिजली एरिया बोर्ड का औचक निरीक्षण किया था. इस दौरान कार्यालय से कई कर्मी गायब मिले. उन्होंने अपने एक कर्मी को हाजिरी रजिस्टर की कॉपी का फोटो लेने के लिये भेजा. कर्मी ने छह लोगों का नाम लिया. वे सामने नहीं आये. उसके बाद वह मोबाइल से फोटो लेकर चला गया. जांच पड़ताल के बाद डीआरडीए के डायरेक्टर ने बिजली जीएम को कर्मियों की हाजिरी काटने का आदेश दिया. जिन कर्मियों की हाजिरी काटने का दिया आदेश दिया गया, उनमें बड़ा बाबू मो. अरसद इमाम, मोईन अंसारी, नीलू कुमारी, रेशमी लाला, रविशंकर गौड़, ऋचा कुमारी, शतनारायण भद्रा शामिल हैं.कर्मियों का कहीं आना-जाना नई बात नहीं : जीएम
बिजली जीएम अजीत कुमार ने कहा कि डीआरडीए के डायरेक्टर ने मेरे विभाग में कार्रवाई की, इसका स्वागत करते है. जहां तक कर्मियों की बात है उनसे जबाब मांगा गया है. लेकिन एक सच्चाई यह भी है कि हमारे विभाग के कर्मी अलग अलग काम से बाहर जाते रहते हैं. यह कोई नई बात नहीं है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/mohalla-clinic-will-open-in-all-the-wards-of-the-urban-area-of-dhanbad/">धनबादके शहरी क्षेत्र के सभी वार्डो में खुलेगा मुहल्ला क्लिनिक [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/mohalla-clinic-will-open-in-all-the-wards-of-the-urban-area-of-dhanbad/">

Leave a Comment