Dhanbad : शहर की सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक जाम से लोगों को जल्द राहत मिलने की उम्मीद है. इस दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए बुधवार को धनबाद रेल मंडल के डीआरएम अखिलेश मिश्रा ने बहुप्रतीक्षित गया पुल चौड़ीकरण परियोजना का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ मंडल के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
डीआरएम ने लिया प्रोजेक्ट की प्रगति का जायजा
निरीक्षण के दौरान डीआरएम मिश्रा ने अधिकारियों से प्रोजेक्ट की प्रगति और संभावित समय-सीमा के बारे में विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने कहा कि गया पुल चौड़ीकरण परियोजना धनबाद शहर के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसे निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा करने के लिए सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें.
30 करोड़ की लागत से बदलेगा गया पुल का स्वरूप
लगभग 30 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से गया पुल का चौड़ीकरण किया जा रहा है. यह प्रोजेक्ट न केवल पुल को चौड़ा करने का काम करेगा बल्कि इसमें एक नया अंडरपास (Subway) भी बनाया जाएगा. यह अंडरपास बैंक मोड़ से रांगाटांड तक के सबसे व्यस्त ट्रैफिक रूट को जाम से मुक्त कराने में सहायक साबित होगा.
अंडरपास से खत्म होगी रांगाटांड–बैंक मोड़ की जाम की समस्या
रेलवे अधिकारियों के अनुसार प्रस्तावित अंडरपास की चौड़ाई 12.5 मीटर और लंबाई 40 मीटर होगी. इसके बन जाने से भारी वाहनों और स्थानीय यातायात का सुचारू आवागमन सुनिश्चित होगा. इससे प्रतिदिन लगने वाले भीषण जाम से स्थायी राहत मिलने की उम्मीद है.
अधिकारियों ने बताया कि निर्माण कार्य की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है ताकि परियोजना जल्द से जल्द पूरी हो सके. इस योजना के पूरा होने पर धनबाद के लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से बड़ी राहत मिलेगी. विशेषकर पीक ऑवर्स में आवागमन सुगम होगा.

Leave a Comment