Dhanbad: धनबाद (Dhanbad) मंडल रेल प्रबंधक आशीष बंसल ने 31 मई को मंडल मुख्यालय सभा कक्ष में 25 रेलकर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि देकर सम्मानित किया. इन रेलकर्मियों ने हाट एक्सल, पटरी में दरार, कलपुर्जा टूटने जैसे गंभीर मामलों को समय पर पहचान कर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित कर संभावित दुर्घटना को टालने में मदद की है. मंडल रेल प्रबंधक ने इनकी कर्तव्य परायणता की भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं भविष्य में और भी बेहतर कार्य हेतु प्रोत्साहित किया. इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी अरविंद कुमार आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : न्यू">https://lagatar.in/one-thousand-sacks-of-grain-rotted-in-new-giridih-railway-station/">न्यू
गिरिडीह रेलवे स्टेशन में सड़ गया एक हजार बोरा अनाज [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/one-thousand-sacks-of-grain-rotted-in-new-giridih-railway-station/">
धनबाद : डीआरएम ने 25 रेलकर्मियों को किया पुरस्कृत

Leave a Comment