Search

धनबाद : होली में ड्रोन कैमरे से आसामाजिक तत्वों पर रहेगी  : एसएसपी

Dhanbad : होली और शब ए बारात को लेकर जिला पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है. इसके लिए जॉइंट ऑर्डर भी निकाला जा चुका है. हुड़दंगियों, ड्रिंक ड्राइव, सामाजिक तनाव फैलाने वालों पर कड़ी नजर रहेगी. 100 जगहों पर पुलिस की तैनाती रहेगी. ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाएगी और फ्लैग मार्च भी निकाला जाएगा. वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने लगातार से खास बातचीत में बताया कि जिले में 100 से ज्यादा जगहों पर स्टार्टिंग फोर्स की तैनाती रहेगी. जिले में चार जगह पर क्विक एक्शन टीम तैनात रहेगी, जिसमें धनबाद शहर, झरिया, कतरास और निरसा शामिल है. साथ ही सड़क, चौक-चौराहों पर सादे लिबास में भी पुलिस तैनात रहेगी. होली के दिन 24 घंटे सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनी रहेगी. लोगों से भी अपील की गई कि सभी आंख, कान खोल कर रखें. हुडदंग, मारपीट या तनाव की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचना दें. डायल 100 हमेशा चालू रहता है. पुलिस सभी थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च करेगी, साथ ही ड्रॉन कैमरे से भी निगरानी रखी जाएगी. एसएसपी ने कहा कि ऐसे तो बैरीकेडिंग की व्यवस्था नहीं की गई है, लेकिन हर चौक चौराहे पर पुलिस जांच करेगी. शराब पीकर गाड़ी चलानेवालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. बीसीसीएल से भी अनुरोध किया गया है कि कोलियरी क्षेत्र से सड़क पर भारी वाहन नहीं आने दें. बीसीसीएल ने सहयोग का आश्वासन भी दिया है. यह भी पढ़ें : जामताड़ा">https://lagatar.in/fire-in-many-shops-at-jamtara-bus-stand/">जामताड़ा

बस स्टैंट पर कई दुकानों में लगी आग [wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp