Dhanbad : धनबाद रेलवे स्टेशन के समीप स्थित एक होटल (ढाबा) में 3 सितंबर की रात जमकर बवाल हुआ. अपने 17 साथियों को लेकर खाना खाने आए जैप जवान की होटल मालिक ने पिटाई कर दी. पास के ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात अधिकारी व ट्रैफिक जवान ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया और नशे में धुत जैप जवान को वहां से हटाया. घटना रात करीब नौ बजे की है. विवाद व मारपीट के बाद होटल के समीप कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई. होटल कर्मियों और आसपास के दुकानदारों ने बताया कि जैप जवान अपने 17 साथियों के साथ होटल पहुंचा और सभी को वहां खाना खिलाया. इसके बाद बिना पैसा दिए ही जाने लगा. पैसे मांगने पर देने से साफ इनकार कर दिया और गाली-गलौज भी शुरू कर दी. विवाद बढ़ने पर होटल मालिक ने उसकी पिटाई कर दी. शोर सुनकर ट्रैफिक अधिकारी वहां पहुंच गए और जवाना को छुड़कार बाहर निकाला. सचाई पता चलने पर ट्रैफिक अधिकारी ने खाने के पैसे अपनी जेब से निकाल कर होटल मालिक को दिया और जवान को ऑटो से घर भेजा. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-iit-ism-students-planted-broom-told-villagers-the-importance-of-cleanliness/">धनबाद
: आईआईटी आईएसएम के छात्रों ने लगाया झाड़ू, ग्रामीणों को बताया साफ-सफाई का महत्व [wpse_comments_template
धनबाद : नशे में धुत जैप जवान को होटल मालिक ने पीटा, खाने का नहीं दे रहा था पैसा

Leave a Comment