Search

धनबाद : डीएसई ने बीपीएल छात्रों का नामांकन 28 जुलाई तक लेने का दिया निर्देश

Dhanbad : डीएसई भूतनाथ रजवार ने निजी स्कूलों के प्राचार्यों को शैक्षणिक सत्र 2023-24 में बीपीएल छात्रों के नामांकन का निर्देश दिया है. इस बाबत जारी पत्र में डीएसई ने कहा है कि कुछ बीपीएल छात्रों के अभिभावकों ने इस बात पर आपत्ति दर्ज कराई है कि सूची निर्गत होने के बाद भी नामांकन नहीं लिया जा रहा है. आपत्तियों के निराकरण के उपरांत सूची भेजे जाने के बाद भी जो स्कूल नामांकन नहीं ले रहे हैं, वैसे स्कूलों को 28 जुलाई तक नामांकन लेने का निर्देश दिया गया है. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-science-week-cum-commerce-exhibition-cum-fair-organized-at-svm-cinidih/">धनबाद

: एसवीएम सिनीडीह में विज्ञान सप्ताह सह वाणिज्य प्रदर्शनी सह मेला का आयोजन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp