Dhanbad: धनबाद (Dhanbad) जिला शिक्षा अधीक्षक ने मध्य विद्यालय, पंडराकनाली के एक शिक्षक का प्रतिनियोजन रद्द कर दिया. स्कूल में योगदान देने तक उनका वेतन भी स्थगित कर दिया गया है. शिक्षक को प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) ने प्रतिनियोजित किया था. जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) का कहना है कि शिक्षक के प्रतिनियोजन के लिए बीडीओ सक्षम पदाधिकारी नहीं हैं. इसीलिए शिक्षक का प्रतिनियोजन रद्द कर शिक्षक कल्याणमय चटर्जी को अपने मूल स्कूल में योगदान देने का आदेश दिया.
बता दें कि प्रखंड विकास पदाधिकारी के आदेश से कल्याणमय चटर्जी अगस्त 2021 से प्रखंड कार्यालय में प्रतिनियुक्त हैं. इधर शिक्षकों के अभाव के कारण एक ही कक्ष में दो-तीन कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है. बच्चों की उपस्थिति के साथ पढ़ाई की गुणवत्ता पर भी प्रभाव पड़ रहा है. दूसरी ओर इस स्कूल के कक्षा एक और दो में पढ़ने वाले बच्चों को मिलनेवाली पोशाक की राशि लैप्स कर गई है. पूछे जाने पर विद्यालय के प्रधान ने बताया कि उनके द्वारा संबंधित पोर्टल पर अपलोड कर हार्ड कॉपी बीआरसी कार्यालय में जमा कर दी गई थी. परंतु राशि का भुगतान नहीं हो सका.
बच्चों को नहीं मिली पोशाक, तो कहीं घूमते मिले शिक्षक
जिला शिक्षा अधीक्षक ने निरीक्षण अभियान के तीसरे दिन चार स्कूलों का दौरा किया. प्राथमिक विद्यालय, एकड़ा बाबू क्वार्टर में राशि वेंडर के खाते में जाने के बावजूद बच्चों को पोशाक नहीं मिली है. उत्क्रमित उच्च विद्यालय नगरी कला कतरास में क्लास छोड़ कर विद्यालय प्रधान और शिक्षक इधर-उधर की बातचीत में मग्न दिखे. कक्षा 6 से ऊपर के बच्चों के लिए कोविड-19 टीकाकरण भी प्रभावित हो रहा था. डीएसई की फटकार के बाद यहां कक्षा संचालन और टीकाकरण के लिए अनुकूल वातावरण बना. उत्क्रमित उच्च विद्यालय कशियाटांड, गोविंदपुर में विद्यालय का शैक्षणिक वातावरण अनुकूल पाया गया. स्कूल में संचालित गतिविधियों से डीएसई प्रसन्न हुए.
यह भी पढ़ें : धनबाद : शिक्षकों के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति अब अनिवार्य