Mahuda : बाघमारा डीएसपी महेश प्रजापति ने सोमवार की रात तेलमच्चो मोड़ के समीप छापामारी कर अवैध बालू लदे दो ट्रेक्टरों को पकड़ा. डीएसपी ने चालकों से बालू का चालान मांगा, लेकिन वे नहीं दिखा पाए. इसके बाद दोनों ट्रैक्टरों को पुलिस ने जब्त कर तेलमच्चो चेकपोस्ट ले गई और महुदा थाना पुलिस को सौंप दिया. महुदा थाना प्रभारी योगेश कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी खनन विभाग को दे दी गई है. खनन विभाग की जांच-पड़ताल के बाद ट्रैक्टर मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
विधायक प्रतिनिधि ने पीसीसी पथ का किया शिलान्यास
Mahuda : बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की अनुशंसा पर मंगलवार को कांड्रा पंचायत के छाताटांड़ में पीसीसी पथ का शिलान्यास किया गया. विधायक प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो व मुखिया रिंकू देवी ने नारियल फोड़कर पथ निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. पूर्व मुखिया धनेश्वर महतो ने बताया कि ग्रामीणों के आग्रह व विधायक की पहल पर महावीर राम नायक के घर से प्रेमलाल के घर तक पीसीसी पथ का निर्माण किया जा रहा है. मौके पर हिमांशु रवानी, बिरजू रवानी, संवेदक संजय गोराई, श्यामलाल महतो, महावीर राय नायक, भीम महतो, संजय गोराई, गिरधारी महतो, आनंद महतो, पिंटू साव आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : महुदा में आबकारी विभाग का छापा, 25 पेटी नकली शराब जब्त
[wpse_comments_template]