Search

धनबाद : घने कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार हुई धीमी

Dhanbad : घने कोहरे की वजह से अब ट्रेनों के पहिये की रफ्तार धीमी होने लगी है. 4 जनवरी को धनबाद आनेवाली कई ट्रेनें घंटों लेट से आईं. उत्तर भारत में चल रही सर्द हवाएं और कोहरे के कारण ट्रेनें लेट पहुंच रही हैं. सुबह आने वाली हावड़ा राजधानी चार घंटा 15 मिनट देर से चलकर पौने 11 बजे धनबाद पहुंची. इस तरह नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस साढ़े छह घंटे देर से धनबाद आई. ऋषिकेश-हावड़ा देहरादून एक्सप्रेस सात घंटे 53 मिनट, जम्मू-कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस चार घंटे चार मिनट, फिरोजपुर-धनबाद गंगा-सतलज एक्सप्रेस सवा चार घंटे, मुंबई मेल ढाई घंटे, कालका मेल दो घंटे देर से धनबाद पहुंची. यह भी पढ़ें : यात्री">https://lagatar.in/passengers-and-drivers-should-use-masks-and-sanitizers-dto/">यात्री

एवं चालक मास्क तथा सेनेटाइजर का करें उपयोग : डीटीओ [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp