गोमो सहित झारखंड, बंगाल और ओडिशा के कई स्टेशनों पर रेल चक्का जाम करेंगे हजारों लोग
Dhanbad : मंगलवार रात 12 बजे के बाद यानी बुधवार 20 सितंबर से कुर्मी समाज का रेल रोको आंदोलन फिऱ शुरू होने जा रहा है. इससे निबटने के लिए रेलवे पहले से अलर्ट हो गया है. दर्जनों ट्रेनों को रद्द कर दिया है और कइयों को मार्ग परिवतर्न कर चलाया जा रहा है. ट्रेनों के रद्द होने और मार्ग परिवतर्न किए जाने से लाखों यात्रियों को परेशानी होगी. वहीं रेलवे को करोड़ों का राजस्व नुकसान भी होगा. रेलवे सूत्रों के अनुसार धनबाद रेल मंडल के गोमो व चंद्रपुरा समेत अन्य स्टेशनों से गुजरने वाली ट्रेनें प्रभावित होगी.
धनबाद रेल मंडल में धनबाद-गया रेलखंड के बीच कुर्मी समाज गोमो में रेल चक्का जाम करेंगे. दक्षिण पूर्व रेलवे कोलकाता जोन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. आदिवासी कुर्मी समाज ने इस बार आंदोलन के तहत कुस्तौर व खेमाशुली के साथ-साथ मनोहरपुर, नीमडीह, गोमो व मुरी में रेलवे ट्रैक जाम करने की घोषणा की है. इस आंदोलन से गोमो से गुजरनेवाली 120 एक्सप्रेस, मेल व पैसेंजर ट्रेनें प्रभावित हो सकती हैं. आंदोलन से निबटने के लिए आरपीएफ के वरीय कमांडेंट एसएस अहमद ने पूरी तैयारी कर ली है. उन्होंने कहा कि गोमो समेत कई स्टेशनों पर काफी संख्या में पदाधिकारियों व जवानों की तैनाती रहेगी. धनबाद व गिरिडीह जिला पुलिस से भी मदद मांगी गई है.
एक साल बाद फिर आंदोलन में उबाल
कुर्मी समाज को आदिवासी का दर्जा नहीं मिलने से एक साल बाद फिर वे लोग आंदोलन करने निकले हैं. पिछले साल भी 20 सितंबर 2022 को रेल रोको आंदोलन किया था. गोमो समेत झारखंड, बंगाल और ओडिशा के कई स्टेशनों पर ट्रेनों पर समाज के हजारों लोग रेल रोकेंगे. रेलवे सूत्रों के कुर्मी समाज तीन राज्यों में अनिश्चितकालीन रेल रोको आंदोलन करने जा रहा है. मंगलवार को रांची रेल मंडल की नौ ट्रेनें रद्द रहीं. वहीं आठ बदले रूट से चलेंगी. 20 सितंबर का रेल रोको आंदोलन झारखंड के मनोहरपुर, नीमडीह, गोमो व मुरी, बंगाल के कुस्तौर व खेमाशुली और ओडिशा के बारीपदा व रायरंगपुर स्टेशन पर होगा. इससे पहले कुर्मी समाज 20 सितंबर, 2022 व पांच अप्रैल, 2023 को पांच दिवसीय रेल रोको आंदोलन कर चुका है. यह तीसरी दफा है, जब रेल रोको आंदोलन किया जा रहा है. उनकी मांग केंद्र सरकार से उन्हें आदिवासी का दर्जा देने की मांग को लेकर है.
19 और 20 सितंबर को धनबाद होकर गुजरनेवाली रद्द ट्रेनें
धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल, भुवनेश्वर-धनबाद, धनबाद-आसनसोल मेमू, रक्सौल-सिकंदराबाद, धनबाद-सासाराम व सासाराम-धनबाद इंटरसिटी, वनांचल, आसनसोल-गया व गया-आसनसोल मेमू, आसनसोल-वाराणसी व वाराणसी-आसनसोल मेमू, कामाख्या-रांची, सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस
19 व 20 सितंबर को मार्ग बदल कर चलनेवाली ट्रेनें
आसनसोल-जसीडीह होकर जानेवाली ट्रेनों में हावड़ा व सियालदह राजधानी एक्सप्रेस, दुरंतो, जोधपुर एक्सप्रेस, पूर्वा, नेताजी एक्सप्रेस, मुंबई मेल, दून एक्सप्रेस, जम्मूतवी, गंगा-सतलज, गंगा-दामोदर एक्सप्रेस आदि ट्रेनें है. वहीं बरकाकाना-टोरी-रांची होकर जानेवाली ट्रेनों में एलेप्पी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें शामिल हैं. गोमों होकर जानेवाली कई ट्रेनें रद्द व डायवर्ट की गई है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : बाबूलाल मरांडी की संकल्प सभा की तैयारियों को लेकर भाजपा ने झोंकी ताकत
Leave a Reply