Search

धनबाद:  बारिश में सड़क निर्माण व पाइपलाइन के काम से जीना हुआ हराम

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) बिना प्लानिंग के काम का नतीजा इन दिनों पार्क मार्केट से लॉ कॉलेज मोड़ तक बन रही सड़क पर देखा जा सकता है. बारिश के मौसम में निर्माण कार्य शुरू किया गया है. पहले तो ठेकेदार ने सड़क चौड़ीकरण के नाम पर किनारे की मिट्टी खोदकर रख दी. बाद में पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया. एक साथ दोनों काम शुरू होने की वजह से यह सड़क जानलेवा हो गई है. सड़क पर कहीं बड़े-बड़े गड्ढे खोदकर छोड़ दिए गए हैं तो कहीं पाइप लाइन बिछाने के लिए ज़मीन पर नालीखोद दी गई है. मात्र 10 से 12 फीट चौड़ी यह सड़क अब संकरी गली बन कर रह गई है. लोग इसी राह गुजरते हैं, जबकि वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं.

  चिकनी मिट्टी पर फिसल रहे दो पहिया वाहन

पाइपलाइन के लिए खोदी गई मिट्टी सड़क पर बिखेर दी गई है. रही सही कसर बारिश और जलजमाव ने पूरी कर दी है. चिकनी मिट्टी पर फिसल कर दो पहिया वाहन चालक दुर्घटना के शिकार बन रहे हैं. पैदल चलने वालों को भी बारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्ट्रीट लाइट नहीं जलने के कारण रात को गड्ढे नहीं दिखते और लोग हादसे के शिकार हो जाते हैं.

                   कच्छप गति से हो रहा निर्माण

[caption id="attachment_394263" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/agited-300x133.jpeg"

alt="" width="300" height="133" /> विरोध प्रदर्शन करते लोग[/caption] नगर निगम की ओर से इस सड़क का निर्माण 1.32 करोड़ रुपए की लागत से हो रहा है. सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुए एक माह से अधिक बीत गए हैं. मात्र डेढ़ किलोमीटर लंबी इस सड़क के चौड़ीकरण का काम आधा-अधूरा पड़ा है. अब पाइप लाइन बिछाने के काम को देखकर लगता है कि एक- दो माह और लगेगा. विरोध करने वालों में कल्याण राय, प्रवीर कुमार, विनोद हांसदा, टुल्लू हांसदा, विदेश महतो, जितेंद्र महतो, इतवारी महतो, काशी महतो, उदय साहू और रवि सिंह के साथ दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे. यह भी पढ़ें:  धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-computer-lab-opened-in-saraswati-vidya-mandir-chirkunda/">धनबाद:

चिरकुंडा के सरस्वती विद्या मंदिर में कम्प्यूटर लैब खुला [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp