चिकनी मिट्टी पर फिसल रहे दो पहिया वाहन
पाइपलाइन के लिए खोदी गई मिट्टी सड़क पर बिखेर दी गई है. रही सही कसर बारिश और जलजमाव ने पूरी कर दी है. चिकनी मिट्टी पर फिसल कर दो पहिया वाहन चालक दुर्घटना के शिकार बन रहे हैं. पैदल चलने वालों को भी बारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्ट्रीट लाइट नहीं जलने के कारण रात को गड्ढे नहीं दिखते और लोग हादसे के शिकार हो जाते हैं.कच्छप गति से हो रहा निर्माण
[caption id="attachment_394263" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="133" /> विरोध प्रदर्शन करते लोग[/caption] नगर निगम की ओर से इस सड़क का निर्माण 1.32 करोड़ रुपए की लागत से हो रहा है. सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुए एक माह से अधिक बीत गए हैं. मात्र डेढ़ किलोमीटर लंबी इस सड़क के चौड़ीकरण का काम आधा-अधूरा पड़ा है. अब पाइप लाइन बिछाने के काम को देखकर लगता है कि एक- दो माह और लगेगा. विरोध करने वालों में कल्याण राय, प्रवीर कुमार, विनोद हांसदा, टुल्लू हांसदा, विदेश महतो, जितेंद्र महतो, इतवारी महतो, काशी महतो, उदय साहू और रवि सिंह के साथ दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-computer-lab-opened-in-saraswati-vidya-mandir-chirkunda/">धनबाद:
चिरकुंडा के सरस्वती विद्या मंदिर में कम्प्यूटर लैब खुला [wpse_comments_template]

Leave a Comment