मुख्यमंत्री पर विधायक ढ़ुल्लू महतो के हमले के बाद झामुमो ने किया पलटवार
Dhanbad : जिस व्यक्ति पर रंगदारी, महिला उत्पीड़न और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप है, वहीं आज राज्य के मुख्यमंत्री के खिलाफ उलटी-सीधी बयानबाज़ी कर रहा है. उससे पूरी बाघमारा की जनता त्रस्त है. उक्त बाते शुक्रवार 21 जुलाई को गांधी सेवा सदन में झामुमो की केंद्रीय सदस्य नीलम मिश्रा ने कही प्रेस-कॉन्फ्रेंस कर कही. उन्होंने कहा कि बाघमारा विधायक ने एक संवैधानिक पद पर बैठ कर सूबे के मुखिया के खिलाफ नीचले स्तर की भाषा का प्रयोग किया है. ढुल्लू ही नहीं पूरे भाजपा को विपक्ष के खिलाफ अमर्यादित शब्द बोलने की आदत हो गई है. अब हमलोग भी उन्हीं के भाषा में जवाब देने का काम करेंगे. उन्होंने पूछते हुए कहा कि मजदूर किसके शासनकाल में राज्य से बाहर गए थे. जब झामुमो की सरकार बनी तो कोरोना आ गया, तब मुख्यमंत्री ने मजदूरों को हवाई जहाज से उन्हें घर बुलाने का काम किया था. आज मुंबई में उनके लिए कुछ कर रहे हैं तो भाजपा के पेट में दर्द हो रहा है. मौके पर पार्टी से जुड़े दर्जनों लोग उपस्थित थे यह">https://lagatar.in/dhanbad-male-demands-resignation-of-prime-minister-and-home-minister-over-manipur-incident/">यहभी पढ़ें : धनबाद : माले ने मणिपुर घटना पर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से मांगा इस्तीफ़ा [wpse_comments_template]
Leave a Comment