Dhanbad : धनबाद कोयलांचल में दुर्गोत्सव की धूम है. शहर से लेकर कस्बाई इलाकों में भव्य पंडाल बनाकर मां दुर्गा की पूजा की जा रही है. पूरा शहर रंग-बिरंगी रोशनी से जगमग है. सभी पंडालों के पट खुल गए हैं. मां के दर्शन-पूजन के लिए पंडालों में भक्तों की भीड़ जुट रही है. हर गली-मुहल्ले से लोग निकलकर सीधे पंडालों तक पहुंच रहे हैं. चौक-चौराहों से लेकर गलियों तक में भीड़-भाड़ है. बुधवार को शाम होते ही सड़कों पर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. माता-पिता के साथ बच्चे भी मां दुर्गा के दर्शन के लिए पंडाल पहुंच रहे हैं. दर्शन के बाद मेले में लगे झूलों का आनंद भी खूब उठा रहे हैं. मेले में लगे खाने-पीने के स्टॉलों पर लोगों की भीड़ जुट रही है. धनबाद में हर पंडाल अलग संदेश दे रहे हैं. कहीं नशा से मुक्ति का संदेश है, तो कहीं लाजवाब कारीगरी श्रद्धालुओं के कदम को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है.
कल सुबह से काम करने लगेगा कंट्रोल रूम
Dhanbad : धनबाद कोयलांचल में शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा संपन्न कराने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) बनाया गया है. कंट्रोल रूम गुरुवार सुबह छह बजे से काम करने लगेगा. जो 13 अक्तूबर की सुबह छह बजे तक सक्रिय रहेगा. इसके लिए जिला स्तर पर डीसी माधवी मिश्रा व एसएसपी एचपी जनार्दनन के संयुक्त आदेश जारी किया है. एडीएम विधि-व्यवस्था पीयूष सिन्हा कंट्रोल रूम के वरीय पदाधिकारी बनाए गए हैं, जबकि एसडीओ राजेश कुमार प्रभारी बनाए गए हैं. कंट्रोल रूम 24 घंटे काम करेगा. यहां तीन पालियों में मजिस्ट्रेट, अधिकारी व जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. कंट्रोल रूम में अग्निशमन दस्ता, क्यूआरटी, महिला पुलिस, पुलिस बल, सशस्त्र पुलिस व लाठीधारी पुलिस की भी तैनाती की गई है. किसी भी विशेष परिस्थितियों में सूचना मिलने पर यहां से पुलिस बल भेजे जाएंगे.
सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द
Dhanbad : दुर्गा पूजा को देखते हुए जिले भर के सभी सरकारी अधिकारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी गई है. साथ ही साथ उनके मुख्यालय छोड़ने पर भी पाबंदी रहेगी. दुर्गा पूजा में विधि-व्यवस्था बनाने रखने के लिए कभी भी किसी पुलिस या प्रशासनिक अधिकारी की ड्यूटी लगाई जा सकती है. इसे देखते हुए छुट्टियों पर रोक लगाई गई है. इसके लिए डीसी माधवी मिश्रा ने आदेश जारी किया है. विशेष परिस्थिति में डीसी के आदेश पर छुट्टी ली जा सकती है. इसके लिए सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें : कांग्रेस की बयानबाजी पर भड़का चुनाव आयोग, कहा- ये बोलने की आजादी का दुरुपयोग
Leave a Reply