डीवीसी ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर, किया पौधरोपण
[caption id="attachment_292125" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="168" /> डीवीसी क्षेत्र में पौधरोपन करते केंद्रीय राज्य मंत्री[/caption] इसके पहले केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर डीवीसी मैथन पहुंचे. मैथन स्थित गोगना ग्राउंड पहुंचने पर केंद्रीय राज्य मंत्री को डीवीसी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उसके बाद उन्होंने पूरे डीवीसी का दौरा कर हर तरह की जानकारी ली. निगम क्षेत्र में पौधरोपण भी किया. पत्रकारों से बातचीत में ऊर्जा राज्य मंत्री श्री गुज्जर ने कहा कि भारत सरकार अपने सभी निगमों का दौरा कर अपडेट लेने का काम करती है. ऊर्जा के क्षेत्र में किस तरह काम आगे बढ़ रहा है, बिजली उत्पादन का काम किस गति से चल रहा है. आज के दौरे का यही उद्देश्य है.
प्रधानमंत्री का लक्ष्य हर घर में बिजली पहुंचाना
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एकमात्र लक्ष्य हर घर को बिजली पहुंचाना और निर्बाध बिजली देना है. दोनों ही दिशा में काम किया जा रहा है. जब से देश की बागडोर प्रधानमंत्री मोदी के हाथों में आई है, पावर सेक्टर के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हुआ है. गांव में आज 12 घंटे बिजली मिलती है, जबकि शहरों में 22 घंटे बिजली मिल रही है.डीवीसी का दौरा आचार संहिता का उल्लंघन नहीं
चुनाव आचार संहिता के सवाल पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने कहा कि अपने निगम क्षेत्र का दौरा करना आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है. वह कोई चुनावी भाषण नहीं कर रहे हैं और न किसी तरह का लोकार्पण या उद्घाटन कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्रियों का राज्य में आना चुनाव आचार संहिता का मामला बनता ही नही है. आखिर में उन्होंने कहा कि झारखंड के साथ किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है. झारखंड के विकास के लिए जितनी सहयोग राशि की जरूरत है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वह दे रहे हैं. उनके साथ गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे, निरसा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता एवं डीवीसी के चेयरमैन राम नरेश सिंह भी थे. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-truck-rammed-an-artillery-police-vehicle-from-behind/">धनबाद:ट्रक ने तोपचांची पुलिस वाहन को पीछे से मारी टक्कर [wpse_comments_template]

Leave a Comment