Search

धनबाद : डीवीसी ने तीन से 14 गुना तक बढ़ाया आवासों का किराया

Nirsa  : डीवीसी प्रबंधन ने अपने आवासों का किराया तीन गुना से 14 गुना तक बढ़ा दिया है. रिटायर्ड कर्मियों के लिए 20 गुना से बढ़ाकर 34 गुना कर दिया है. अपर सचिव मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा पत्र भेजे जाने के बाद डीवीसी के कर्मियों में खलबली मची हुई है. डीवीसी संयुक्त ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों ने कोलकाता मुख्यालय में विरोध करते हुए किराया वृद्धि वापस लेने की मांग की है. मालूम हो कि अपर सचिव के पत्र के मुताबिक अब डीवीसी के आवासों का किराया स्क्वायर फीट के हिसाब से लगेगा. 286 से 440 स्क्वायर फीट के आवास का किराया कम से कम ₹370 देना होगा, जबकि पहले मात्र ₹100 लगता था. 2040 से 2415 स्क्वायर फीट वाले आवास का किराया 2580 रुपये होगा. पहले 500 से 600 रुपये हुआ करता था. होस्टल एवं डॉरमेट्री टाइप के 231 स्क्वायर फीट आवासों का किराया ₹180 देना होगा. 511 से 646 स्क्वायर फीट वाले हॉस्टल को ₹910 देना होगा. डीवीसी  ने सर्वेंट एवं गार्ड के लिए आवंटित आवासों का भी किराया बढ़ा कर 50 से ₹80 तक कर दिया है. बाथरूम, किचेन, स्टोर ,बरामदा ,बागवानी तक का किराया वसूलने के लिए रेट फिक्स कर दिया गया है, जो आवासों के रेट का 25 पर्सेंट होगा. इस बढ़े हुए रेट से डीवीसी कर्मियों का पसीना छूट रहा है तो पेंशनरों के लिए आवास लेना अब टेढ़ी खीर साबित होनेवाला है. पेंशनरों को पहले बेसिक भाड़ा का 20 गुना ज्यादा देना पड़ता था, जो अब 34 गुना ज्यादा देना पड़ेगा. आम पेंशनरों के लिए यह मुश्किल होगा. यह भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-dr-ambedkar-remembered-in-bsk-college/">निरसा

: बीएसके कॉलेज में याद किये गए डॉ अंबेडकर [wpse_comments_template]     ">https://lagatar.in/nirsa-dr-ambedkar-remembered-in-bsk-college/">

   

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp