Search

धनबाद : डीवीसी मैथन के कर्मियों ने ली स्वच्छता की शपथ

Maithon : दामोदर घाटी निगम (डीवीसी), मैथन परियोजना के रामानुज भवन के सामने गुरुवार को वरीय महाप्रबंधक संजीत कुमार सिंह ने सभी कार्मिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई. सिंह ने पहले हिंदी में स्वच्छता शपथ को पढ़ा, उसके बाद वरीय महाप्रबंधक अभिजीत चक्रवर्ती ने अंग्रेजी में उसका अनुवाद किया. इसके साथ ही परियोजना में स्वच्छता पखवाड़ा शुरू हो गया. हिंदी अधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी. मौके पर वरीय महाप्रबंधक संजय शर्मा, राम स्नेहा शर्मा, उप महाप्रबंधक (प्रशासन) अनूप पुरकायस्थ, डॉ. यू कुमार, संजीव कुमार, लोमस कुमार, दीपनारायण पटेल, बीसी कुजूर, नाथ सुधा, पार्थसारथी मुखर्जी, पिंकी सहित अन्य अधिकारी व बड़ी संख्या में कर्मी उपस्थित थे. शपथ ग्रहण के बाद सभी कर्मियों ने स्वच्छता सेल्फी प्वाइंट पर फोटो खिंचवाई. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp