Search

धनबाद : डीवीसी पहले अपने आवासों को स्मार्ट बनाए, तब लगाए स्मार्ट मीटर- यूनियन

Maithon : डीवीसी प्रबंधन द्वारा अपने आवासों में स्मार्ट मीटर लगाने और उसी के आधार पर कर्मचारियों से बिल काटने का विरोध तेज हो गया है. डीवीसी श्रमिक यूनियन मैथन शाखा ने गुरुवार को मैथन परियोजना प्रमुख अंजनी कुमार दुबे से मिलकर कार्यपालक निदेशक (एचआर) के नाम ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि प्रबंधन पहले कंपनी के आवासों को स्मार्ट बनाए, इसके बाद स्मार्ट मीटर लगाए. यूनियन प्रतिनिधियों ने बताया कि ये ज्ञापन सभी परियोजनाओं में दिया गया. उन्होंने कहा कि डीवीसी प्रबंधन ने बिना यूनियन से चर्चा के ही कंपनी के आवासों में स्मार्ट मीटर लगाने का आदेश जारी कर दिया. उसी समय से यूनियन इसका विरोध कर रही है और कई बार प्रबंधन से इस मुद्दे पर वार्ता भी हुई. लेकिन कुछ परिणाम नहीं निकला. अंत में यूनियन ने डिप्टी चीफ लेबर कमिश्नर (सेंट्रल), कोलकाता में शिकायत दर्ज करा.

यूनियन नेताओं ने कहा कि डिप्टी चीफ लेबर कमिश्नर ने डीवीसी प्रबंधन को निर्देश दिया कि यूनियन से बातचीत कर समस्या का समाधान करें, लेकिन प्रबंधन लेबर डिपार्टमेंट के निर्देश को भी नजरअंदाज कर स्मार्ट मीटर बिल काटना शुरू कर दिया. यूनियन की मांग है कि पहले डीवीसी आवास को स्मार्ट बनाये, तब प्रति यूनिट बिजली दर, बिजली में यूनिट की छूट आदि की बात कर लागू की जाय. यूनियन नेताओं ने कहा कि यदि प्रबंधन इन सभी मांगों को नहीं माना, तो परियोजना में बड़ा आंदोलन किया जाएगा. ज्ञापन सौंपने वालों में यूनियन के केके त्रिपाठी, निशीथ मुखर्जी, धर्मदेव सिंह, बीआर मजूमदार, अनुपम शाहा, विनय गोस्वामी, पी कविराज, मुन्नू मुर्मू, एजाज अहमद, शरोज प्रसाद, एके बर्मन आदि शामिल थे.

यह भी पढ़ें बीजेपी">https://lagatar.in/%e0%a4%ac%e0%a5%80%e0%a4%9c%e0%a5%87%e0%a4%aa%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%b8%e0%a4%a6-%e0%a4%b0%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%b6%e0%a4%82%e0%a4%95%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%86/">बीजेपी

सांसद रविशंकर ने आइएएस पूजा सिंघल की जमानत पर उठाए सवाल

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp