Nirsa : निरसा (Nirsa) भीषण गर्मी को देखते हुए दामोदर घाटी निगम ने सामाजिक दायित्व के तहत मैथन के आसपास के इलाकों में टैंकर से पेयजलापूर्ति शुरू कर दी है. सोमवार 9 मई को निरसा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता की उपस्थिति में कार्यकारी परियोजना प्रधान एस एस महापात्रा, कार्यपालक निदेशक (असैनिक) के तकनीकी सचिव सह उप मुख्य अभियंता दीपांकर चौधरी एवं उपमहाप्रबंधक (प्रशासन) एस के लाल ने टैंकर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. दामोदर घाटी निगम के नैगम सामाजिक दायित्व प्रबंधक डॉक्टर कौशलेन्द्र कुमार ने बताया कि पेयजल संकट से ग्रस्त मंगलमारा, टूनापाड़ा, पोयलाडीह, कालीमाटी, मेढ़ा, बाउरीपाड़ा, गोगना, बड़जोड़, पोड़ाडीहा आदि गावों में प्रतिदिन एक टैंकर के हिसाब से जलापूर्ति की जाएगी. निरसा विधायक ने दामोदर घाटी निगम की इस पहल की प्रशंसा की. कहा कि डीवीसी की यह टीम पुण्य का काम कर रही है. इससे इलाके के लोगों को बहुत राहत मिलेगी. इस मौके पर उप मुख्य अभियंता असैनिक नन्द किशोर वर्मा, अधीक्षण अभियंता असैनिक अजय कुमार एवं लोमस कुमार, वरीय प्रमंडलीय अभियंता असैनिक मो उम्मैर, सहायक प्रबंधक नैगम सामाजिक दायित्व गिरिजेश्वर प्रसाद, कनीय अभियंता तापस बांकुड़ा, रविन्द्र साहनी, सहित अन्य गणमान्य एवं ग्रामीण मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-faheems-son-iqbal-gets-bail-from-high-court-will-be-able-to-attend-sisters-wedding/">धनबाद
: फहीम के बेटे इकबाल को हाईकोर्ट से जमानत, बहन की शादी में हो सकेगा शामिल [wpse_comments_template]
धनबाद: डीवीसी ने जल संकट ग्रस्त गांवों में शुरू की टैंकर से जलापूर्ति

Leave a Comment