Search

धनबाद : मैथन के संकट वाले गांवों में डीवीसी ने टैंकर से शुरू की जलापूर्ति

Maithon : डीवीसी प्रबंधन ने मैथन परियोजना के आसपास के पेयजल संकट वाले गांवों में गुरुवार से टैंकर से जलापूर्ति का शुभारंभ किया. डीवीसी के उप महाप्रबंधक (प्रशासन) सह एचआर हेड अनूप पुरकायस्थ, वरीय प्रबंधक (सिविल) लोमस कुमार व सीएसआर प्रबंधक डॉ. कौशलेन्द्र कुमार ने नारियल फोड़कर व हरी झंडी दिखाकर टैंकर को रवाना किया. कंपनी अपने सीएसआर के तहत क्षेत्र के पोराडीहा, टूनापाड़ा, बड़जोड़, मंगलमारा, कालीमाटी, मेढ़ा बाउरी टोला व अन्य दो क्लस्टर, गोंगना एवं पोयलाडीह सहित 10 गांवों के 12 टोलों में प्रतिदिन टैंकर से जलापूर्ति कराएगी. यह काम आगामी 10 जुलाई तक नियमित जारी रहेगा. गुरुवार को पहला टैंकर पोड़ाडीह गांव के लिए रवाना किया गया. मौके पर डीवीसी मैथन के जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार सिंह,  मैथन डिवीजन के प्रबंधक (सिविल) वंदन राय, उपप्रबंधक राजेश कुमार, कनीय अभियंता उत्पल साहा, सीएसआर के ब्रजमोहन महतो आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-rising-pipe-burst-in-chirkunda-50-thousand-population-did-not-get-water/">धनबाद

: चिरकुंडा में राइजिंग पाइप फटा, 50 हजार आबादी को नहीं मिला पानी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp