Dhanbad : दुरंतो एक्सप्रेस सियालदह से बाड़मेर जा रही ट्रेन के ए -2 कोच में 30 जनवरी रविवार की रात सफर के दौरान झटके से युवक का ईयरफोन कान के अंदर घुस गया. सफर के दौरान युवक लेटा हुआ था और कान में ईयरफोन लगाकर गाना सुन रहा था. अचानक ट्रेन के झटके लगे और ईयरफोन कान के अंदर घुस गया. इसके बाद झटका देकर ईयरफोन को कान से खींचा तो दर्द और बढ़ गया. फिर टिकट चेकिंग स्टाफ को सूचना दी गई. उस वक्त ट्रेन पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान स्टेशन से गुजर रही थी. ट्रेन का अगला पड़ाव धनबाद था. टिकट चेकिंग स्टाफ ने रेलवे कंट्रोल को संदेश दिया. ट्रेन के धनबाद स्टेशन पहुंचने पर रेलवे की मेडिकल टीम के साथ डॉक्टर पहुंचे और तकलीफ झेल रहे यात्री से पूरे मामले की जानकारी ली. रेलवे के डॉक्टर ने काफी प्रयास किया. पर कान में ईयरफोन घुस जाने जैसा कुछ नहीं मिला. यात्री ने बताया कि ईयरफोन को उसने खींच कर कान से निकाल दिया है. लेकिन दर्द बहुत हो रहा है. बाद में यात्री को ईएनटी विभाग के डॉक्टर से परामर्श लेकर इलाज कराने का सुझाव दिया गया. रेलवे के डॉक्टर की सलाह मानकर यात्री लेट गया और ट्रेन अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हो गई. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-asp-caught-two-highways-loaded-with-illegal-coal/">धनबाद
: एएसपी ने अवैध कोयला लदे दो हाइवा को पकड़ा [wpse_comments_template]
धनबाद : ट्रेन के झटके से सफर कर रहे युवक के कान में घुसा ईयरफोन

Leave a Comment