राज्य निर्माण के लिए जस्टिस एलपीएन शाहदेव ने जैसा संघर्ष किया, उसी का परिणाम है ‘आज का झारखंड’
भूकंप के झटके मात्र 5 से 6 सेकेंड महसूस हुए
लोगों ने बताया कि भूकंप के झटके मात्र 5 से 6 सेकेंड के लिए ही महसूस हुए. जिसके बाद धनबाद के कई लोग इसकी जानकारी सोशल मीडिया में दे रहे है.लोग भूकंप को लेकर अपने फेसबुक और वाट्सअप स्टेटस पर डीपी लगाए हुए हैं. लोगों के मुताबिक धनबाद शहर के साथ ही झरिया, सरायढेला, बरटांड़, धैया, प्रधानखंता, बलियापुर, निरसा आदि क्षेत्रों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. बैंकमोड़, सरायढेला आदि इलाकों में लोग अपार्टमेंट से बाहर निकल आये. दो बजे के बाद जब लोगों को लगा कि स्थिति सामान्य है, तब फिर सभी अपने घरों के अंदर गये. रात में आये भूकंप से किसी तरह का कोई नुकसान होने की सूचना नहीं है. इसे भी पढ़ें -जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-mangos-tribal-public-welfare-high-school-was-renovated-with-public-cooperation/">जमशेदपुर:जनसहयोग से मानगो के आदिवासी जनकल्याण उच्च विद्यालय का हुआ जीर्णोद्धार [wpse_comments_template]

Leave a Comment