Search

धनबाद: ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने एस के सिंह को याद किया

Dhanbad : ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की धनबाद शाखा के हिल कॉलोनी स्थित कार्यालय में 22 अगस्त को स्व. एस के सिंह (भूटेश्वर सिंह) की चौथी पुण्यतिथि मनाई गई. यूनियन के एन. के खवास ने बताया कि स्वर्गीय सिंह ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के केंद्रीय संगठन सचिव [हाजीपुर जोन] थे. कार्यक्रम में उनके फोटो पर माल्यार्पण किया गया. सदस्यों ने बारी बारी से उनके फोटो पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. उनका यूनियन के प्रति योगदान को याद किया गया. इस कार्यक्रम में टीके साहू, एके दा, एनके खवास, एसके महतो,आर के प्रसाद, परमेश्वर कुमार, सोमेन दत्ता, ए. के. दास, एस मंजेश्वर राव, रीतलाल गोप, एम के मुकेश, शंभूनाथ राम, प्रदीप्तो सिन्हा, निरंजन कुमार, शिवा दास, मुकेश पंडित, संदीप गोस्वामी, अमित कुमार, और विश्वजीत मुखर्जी उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/case-against-congress-leaders-chidambaram-salman-khurshid-digvijay-dismissed-in-dhanbad-court/">धनबाद

कोर्ट में कांग्रेस नेता चिदंबरम, सलमान खुर्शीद, दिग्विजय के खिलाफ मुकदमा खारिज [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp