ईसीएल की सुरक्षा टीम को दी गई हिदायत
अधिकारियों का कहना है कि ईसीएल अपने क्षेत्र की निगरानी सही ढंग से नहीं कर पा रहा है. आये दिन इस तरह की घटना की सूचना मिलती रहती है. मौके पर मौजूद कापासारा कोलियरी के सहायक प्रबंधक समीर अंसारी एवं ईसीएल सुरक्षा टीम को सख्त हिदायत दी गई कि सुरक्षा का कड़ा प्रबंध करें. जिन जगहों पर काम नहीं हो रहा है, उसकी भराई कराएं. हालांकि अधिकारियों ने मीडिया से कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.प्रबंधन ने साध रखी है चुप्पी
बता दें कि सोमवार 9 मई को भी पुलिस प्रशासन तथा ईसीएल ने किसी सवाल का जवाब नहीं दिया. देर शाम अवैध खनन में दबे एक मजदूर का शव बरामद हुआ. उसके बाद तो पूरा मामला ही पलट गया. हालांकि प्रबंधन अब भी चुप्पी साधे हुए है. अवैध उत्खनन में चाल धंसने से जिनकी मौत हुई, वे सभी मजदूर पश्चिम बंगाल पांडवेश्वर के अफजलपुर के बताए जा रहे हैं. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-nirsa-mla-aparna-sen-caught-a-truck-laden-with-banned-mangur-fish/">धनबाद: निरसा की विधायक अपर्णा सेन ने प्रतिबंधित मांगुर मछली लदा ट्रक पकड़ा [wpse_comments_template]

Leave a Comment