Search

धनबाद: कापासारा में चाल धंसने से तीन लोगों की मौत पर ईसीएल प्रबंधन मौन

Nirsa :  निरसा (Nirsa )  कापासारा आउटसोर्सिंग में विगत सोमवार 9 मई की दोपहर करीब तीन बजे चाल धंसने से तीन लोगों की मौत और तीन के घायल होने की खबर ने क्षेत्र में हलचल मचा दी है. मंगलवार 10 मई को पूरा महकमा हरकत में आ गया. घटनास्थल पर पुलिस और अधिकारियों का तांता लगा हुआ है. सुबह निरसा एडीपीओ पीतांबर सिंह खेरवार, एग्यारकुंड अंचलाधिकारी अमृता कुमारी, निरसा थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक दिलीप कुमार यादव, कापासारा प्रबंधक एवं ईसीएल की सुरक्षा टीम ने घटना स्थल का मुआयना किया. पुलिस एवं जिला प्रशासन ने घटना को ईसीएल की सुरक्षा में लापरवाही का नतीजा बताया.

   ईसीएल की सुरक्षा टीम को दी गई हिदायत

अधिकारियों का कहना है कि ईसीएल अपने क्षेत्र की निगरानी सही ढंग से नहीं कर पा रहा है. आये दिन इस तरह की घटना की सूचना मिलती रहती है. मौके पर मौजूद कापासारा कोलियरी के सहायक प्रबंधक समीर अंसारी एवं ईसीएल सुरक्षा टीम को सख्त हिदायत दी गई कि सुरक्षा का कड़ा प्रबंध करें. जिन जगहों पर काम नहीं हो रहा है, उसकी भराई कराएं. हालांकि अधिकारियों ने मीडिया से कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

     प्रबंधन ने साध रखी है चुप्पी

बता दें कि सोमवार 9 मई को भी पुलिस प्रशासन तथा ईसीएल ने किसी सवाल का जवाब नहीं दिया. देर शाम अवैध खनन में दबे एक मजदूर का शव बरामद हुआ. उसके बाद तो पूरा मामला ही पलट गया. हालांकि प्रबंधन अब भी चुप्पी साधे हुए है. अवैध उत्खनन में चाल धंसने से जिनकी मौत हुई, वे सभी मजदूर पश्चिम बंगाल पांडवेश्वर के अफजलपुर के बताए जा रहे हैं. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-nirsa-mla-aparna-sen-caught-a-truck-laden-with-banned-mangur-fish/">धनबाद

: निरसा की विधायक अपर्णा सेन ने प्रतिबंधित मांगुर मछली लदा ट्रक पकड़ा [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp