Search

धनबाद : रेलवे में निजीकरण के विरोध में ईसीआरकेयू ने किया प्रदर्शन

Dhanbad : रेलवे के निजीकरण व निगमीकरण के विरोध में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-obc-morcha-took-out-tricolor-yatra-under-the-har-ghar-tiranga-campaign/">(Dhanbad)

इकाई ने 9 जुलाई को शाखा 2 कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इसमें सैकड़ों रेल कर्मी शामिल हुए. ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर यह प्रदर्शन धनबाद सहित पूरे देश में किया गया. मौके पर यूनियन की धनबाद शाखा के टीके साहू, एके दा, एनके खवास, परमेश्वर कुमार, सुदर्शन महतो, सोमेन दत्ता, ए पूरन, शिवा दास, राकेश कुमार लकड़ा, गोल्डन कुमार, एस मंजेश्वर राव, सुबोध कुमार सिंह, ऋषिकेश प्रसाद राय, आरबी तिर्की, सुभाष कुमार यादव आदि शामिल थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-one-of-nirsa-three-nectar-lakes-of-kaliasol-block-will-hoist-the-tricolor/">धनबाद

: निरसा के एक, कलियासोल प्रखंड के 3 अमृत सरोवरों पर फहराएगा तिरंगा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp