Dhanbad: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को धनबाद और अन्य जगहों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए वन भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापेमारी की.
धनबाद के जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) दिवाकर सी द्विवेदी के देव बिहार कॉलोनी स्थित अपार्टमेंट और रजिस्टार रामेश्वर सिंह के हीरापुर स्थित सरकारी आवास पर ईडी की टीम ने तड़के केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ पहुंचकर छापेमारी शुरू की.
सूत्रों के अनुसार टीम दोनों अधिकारियों से पूछताछ कर रही है और संबंधित दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है. यह कार्रवाई धनशोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत की जा रही है.
ईडी की छापेमारी सिर्फ धनबाद तक सीमित नहीं है बल्कि झारखंड और बिहार के कई अन्य ठिकानों पर भी एक साथ यह अभियान चलाया गया है. यह पूरा मामला बोकारो फॉरेस्ट लैंड स्कैम से जुड़ा बताया जा रहा है जिसमें सरकारी भूमि के दुरुपयोग और अवैध लेनदेन के गंभीर आरोप सामने आए हैं.
इसे भी पढ़ें – UPSC CSE 2025 का रिजल्ट जारी, प्रयागराज की शक्ति दुबे ने AIR-1 किया हासिल