Govindpur (Dhanbad) : मनी लॉन्ड्रिंग व सरकारी जमीन की हेराफेरी के मामले में फंसे गोविंदपुर के अंचलाधिकारी शशिभूषण सिंह के रांची स्थित आवासों पर ईडी की छापामारी की सूचना फैलने के बाद गोविंदपुर अंचल कार्यालय में सन्नाटा छा गया. सीओ शशिभूषण सिंह भूमिगत हो गए हैं. वह मंगलवार को न तो गोविंदपुर अंचल कार्यालय आए और न ही धनबाद की किसी बैठक में भाग लिया. अंचल अधिकारी के कक्ष में दिनभर ताला लटका रहा, वहीं कार्यालय में भी आम लोगों का कोई काम नहीं हुआ. मुख्यालय दिवस होने के कारण सैकड़ों लोग जरूरी काम से अंचलाधिकारी से मिलने आए थे, जिन्हें निराश लौटना पड़ा. अंचल कार्यालय में दिनभर सीओ के आवास पर छापेमारी की चर्चा होती रही. हल्का कर्मचारी से अंचल निरीक्षक फिर प्रमोशन पाकर अंचल अधिकारी बने शशि भूषण सिंह का विवादों से चोली दामन का नाता रहा है. हजारीबाग जिला के चूरचू, इचाक ,कटकमदाग एवं सदर अंचल के अंचलाधिकारी रहने के दौरान उन पर सरकारी जमीन की हेराफेरी कर दूसरे के नाम पर जमाबंदी करने के आरोप लगे थे. हजारीबाग व रांची में उन पर दर्जनों मामले चल रहे हैं. उन पर आय से अधिक संपत्ति का मामला भी चल रहा है. हजारीबाग में पोस्टिंग के दौरान उन पर सरकारी जमीन के कागजात की हेराफेरी कर बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद व उनके परिजनों के नाम पर जमाबंदी कायम कर देने का मामला भी पिछले दिनों सुर्खियों में था. हजारीबाग एवं रांची समेत विभिन्न जगह पर उनके नाम बेनामी संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. रांची के हवाई अड्डा रोड, हिनू, रिंग रोड व बिरसा चौक समेत उनके कई ठिकानों पर ईडी ने दबिश दी है. पत्नी के नाम पर पेट्रोल पंप एवं साले के नाम पर भी बेनामी संपत्ति अर्जित करने का मामला सामने आया है. उनके विभिन्न ठिकानों से 20 लाख से अधिक नगद राशि की बरामदगी की सूचना है.
विवादों से पुराना नाता है शशि भूषण सिंह का
गोविंदपुर के सीओ शशिभूषण सिंह का विवादों से पुराना नाता रहा है. संजीवनी बिल्डकॉन रांची के जमीन घोटाले में भी वह आरोपी रहे हैं. शशि भूषण सिंह ने सरकारी नौकरी की शुरुआत हल्का कर्मचारी से की थी. हल्का कर्मचारी रहते हुए उन्होंने संजीवनी बिल्डकॉन के प्रमोटरों से मिलकर रांची के रातू, नगड़ी और ओरमांझी अंचल में सरकारी दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ कर जमीन घोटाले को अंजाम दिया था. इस मामले में सीबीआई ने तीन-तीन प्राथमिकयां दर्ज की थी. जिसमें शशि भूषण सिंह भी आरोपी थे. इन पर एसीबी में आय से अधिक संपत्ति का मामला भी चल रहा है.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : बेंगाबाद में मवेशी लदे 3 पिकअप वाहन जब्त, 6 तस्कर गिरफ्तार