Search

धनबाद : गोविंदपुर में एनएच पर जाम की समस्या दूर करने की कवायद

Govidpur (Dhanbad) : धनबाद के गोविंदपुर में रोज लगने वाले जाम की समस्या से निबटने व एनएच पर हादसे रोकने के लिए जिला प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है. अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था पीयूष सिन्हा के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय टीम ने गोविंदपुर में एनएच-2 (जीटी रोड) का निरीक्षण किया. टीम ने वाहनों के आवागमन, जीटी रोड जाम की समस्या व जीटी रोड के अधूरे निर्माण का जायजा लिया. गोविंदपुर ऊपर बाजार मोड़, सुभाष चौक व साहिबगंज मोड़ फकीरडीह पर वाहनों का आवागमन सुचारू करनेके संबंध में विचार- विमर्श किया. गोविंदपुर थाना के आगे सर्विस लेन में वर्षों से पड़ीं जब्ज गाड़ियों को भी देखा. टीम ने जीटी रोड के दोनों किनारे सर्विस लेन की स्थिति देखी. सड़क का निर्माण अधूरा रहने के कारणों के बारे में जानकारी ली. एनएचएआई के अधिकारियों ने टीम को बताया कि सड़क के अतिक्रमण के कारण सर्विस लेन का निर्माण नहीं हो पा रहा है और नालियां भी अधूरी पड़ी हैं. टीम में एसडीओ राजेश कुमार, सीओ धर्मेंद्र कुमार दुबे, डीएसपी मुख्यालय-1 शंकर कामती, ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह व भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, दुर्गापुर के परियोजना निदेशक मनीष कुमार शामिल थे. यह भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-assembly-session-tight-security-arrangements-2000-jawans-including-four-ips-12-dsp-will-be-deployed/">झारखंड

विस सत्र : सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, चार IPS, 12 DSP समेत 2000 जवान रहेंगे तैनात
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp