Jharia: झरिया (Jharia) सामाजिक संस्था यूथ कॉन्सेप्ट ने अच्छी पहल के साथ शनिवार 22 अप्रैल को ईद का त्योहार मनाया. बच्चों को ईदी पौधे एवं पक्षियों के लिए पानी का घड़ा भेंट किया. कहा गया कि छत के ऊपर घड़ा रख पक्षियों के लिए पानी सुलभ कराएं संस्था के संयोजक अखलाक अहमद ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य है बच्चों में अच्छे संस्कार लाना. विकास के नाम पर बड़ी संख्या में पेड़ों को काटा जा रहा है. इस कारण बड़ी संख्या में पक्षियों ने अपना आवास खो दिया है और पर्यावरणीय क्षरण भी हुआ है. पक्षियों के लिए गर्मी का समय बहुत कठिन होता है और पारिस्थितिकी संतुलन बनाए रखने के लिए उन्हें बचाना और उन्हें हाइड्रेटेड रखना हमारी जिम्मेदारी बनती है.
इसके लिए जरूरी है कि लगातार हर मौके पर वृक्षारोपण करें एवं बच्चों को भी प्रेरित करें. डॉ एम समीर ने कहा अभी रमजान समाप्त हुआ है. सभी को एहसास है कि गर्मी में प्यास क्या होती है. बच्चों सहित सभी लोगों से अपील की गई है कि अपने घरों में पक्षियों के लिए एक पानी का प्याला रखें. झरिया कोयलांचल में प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है. लगता है कि आने वाली पीढ़ी को सांस लेने के लिए शुद्ध हवा तक नसीब नहीं होगी. पेड़ों से निकलने वाले ऑक्सीजन ही हमें शुद्ध हवा दिला सकते हैं. मो अशफाक हुसैन ने कहा कि प्यासे पक्षियों और जानवरों के लिए पीने के पानी से भरा बर्तन रखें.
मौके पर डॉ एम समीर, मिर्जा अनवर बैग, जहांगीर आलम, जमीरउद्दीन आलम, मिर्जा अनवर बैग, मोहम्मद नईम, साईम आलम, आफताब आलम, मोहम्मद इकबाल, अशफाक हुसैन, अखलाक अहमद, महताब आलम, अब्दुल हक अर्शी, मोहम्मद, अबू हुजैफा, औन, माहिरा, आनम आदि मौजूद थे.