Dhanbad : झारखंड समेत पूरे भारत में आज सोमवार को ईद उल फितर का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. कोयलांचल में भी सुबह-सुबह ईद-उल-फितर का नमाज अकीदत के साथ अदा की गयी. इस अवसर पर नमाजियों ने देश में खुशहाली, बरकत, अमन और आपसी भाईचारे के लिए दुआ की. नमाज अदा करने के बाद सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी और एक दूसरे के साथ खुशियां बांटी. बच्चों में ईदी प्राप्त करने का खासा उत्साह देखा गया. https://twitter.com/lagatarIN/status/1906559694292033782
नमाज से पहले तकरीर में भाईचारे और सद्भाव का संदेश दिया गया. इससे पहले शहर के विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों में ईद की नमाज अदा करने के लिए भारी संख्या में मुसलमान पहुंचे. वासेपुर, नया बाजार, पांडरपाला, टिका पाड़ा, पुराना बाजार, कतरास, झरिया, डिगवाडीह, पाथरडीह, सुदामडीह, चासनाला, सिंदरी, बलियापुर, जामाडोबा और अन्य क्षेत्रों के मस्जिदों और ईदगाहों में सभी ने नमाज अदा की. धनबाद नया बाजार ईदगाह मस्जिद के इमाम मोहम्मद आमिर उद्दीन ने कहा कि लोगों में खुशियां बांटने का नाम ही ईद है. इसलिए गरीबों व जरुरतमंदों की खूब मदद करें. यही नहीं ईद हमें इस बात की भी तालीम देती है कि हम अपने रब की रजा की खातिर इबादत करें. उन्होंने कहा कि ईद-उल-फितर को मीठी ईद भी कहा जाता है. क्योंकि ईद का सबसे कीमती पकवान सेवइयां है. सेवइयां खिलाकर लोगों के अंदर की कड़वाहट को खत्म करने की कोशिश की जाती है. इस दिन अमन चैन का सबक दिया जाता है, ताकि सभी लोग एक-दूसरे के साथ मिल जुलकर रहें. इस दौरान उन्होंने पूरे देशवासियों को भी ईद की मुबारकबाद दी. वहीं जिला प्रशासन ने ईद के मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये थे. मस्जिदों और ईदगाहों के आसपास पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी, ताकि लोगों को कोई असुविधा न हो.
धनबाद : अकीदत के साथ अदा की गयी ईद-उल-फितर की नमाज, मांगी अमन-चैन की दुआ

Leave a Comment