Dhanbad : मुस्लिम समुदाय का मुबारक महीना रमजान चल रहा है. महीने के 14 दिन पार हो चुके हैं. 15 दिन बाद ईद का त्योहार आने वाला है. हालांकि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है. इस कारण बाजारों की रौनक बढ़ गयी है. लगातार दो वर्षों से कोरोना महामारी में प्रतिबंध ने त्योहारों की रौनक फीकी कर दी थी. महामारी के बाद यह पहला वर्ष है, जब बिना किसी प्रतिबंध के त्योहार मनाया जा रहा है. लोगों में ईद का उत्साह भी काफी है. शुक्रवार 15 अप्रैल को रमजान महीने की 14 तारीख यानी 14 रोजा हो गया. 15 दिन ही बचे हैं. फिर भी बाजारों में खरीदारी को लेकर भीड़ उमड़ने लगी है. दुकानदारों ने भी विशेष तैयारी कर रखी है. धनबाद के पुराना बाजार, हीरापुर, वासेपुर, झरिया आदि बाजारों में लोग खरीदारी करते देखे जा रहे हैं. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/the-posts-of-city-sp-and-dsp-law-and-order-are-lying-vacant-in-dhanbad-for-ten-days/">धनबाद
में दस दिन से खाली पड़े हैं सिटी एसपी और डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर के पद [wpse_comments_template]
धनबाद : ईद की खरीदारी शुरू, गुलजार हो रहा बाजार

Leave a Comment