Search

धनबाद : पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से साढ़े आठ किलो गांजा बरामद

Dhanbad : गोमो में मंगलवार 15 मार्च को आरपीएफ ने 12801 अप पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से साढ़े आठ किलो अवैध गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत 85 हजार रुपये बतायी जा रही है. आरपीएफ इंस्पेक्टर सिंपी कुमारी ने बताया कि गोमो रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 4 पर अधिकारियों व जवानों ने गश्त के दौरान कोच S-5 के बर्थ संख्या 49 के नीचे ब्लू व काला रंग का पिट्ठू बैग देखा. जब आसपास के यात्रियों से बैग के बारे में पूछा गया, तो किसी ने भी उसपर अपना दावा पेश नहीं किया. लिहाजा संदेह होने पर बैग खोल कर देखा गया तो ब्लू व काला रंग के बैग में 4 बंडल मिला. बैग व 4 बंडल गांजा बरामद किया गया. गांजा का वजन आठ किलो 500 ग्राम था, जिसकी अनुमानित कीमत 85,000 आंकी गई है. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-if-you-fill-water-with-motor-then-electricity-will-be-cut/">धनबाद

: मोटर से पानी भरेंगे तो कट जाएगी बिजली [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp