Search

धनबाद: एकल ने चलाया गांव के बच्चों को साक्षरता से जोड़ने का अभियान

Dhanbad : गांव को शहर से जोड़ने की महत्वाकांक्षी सोच को आगे बढ़ाते हुए `एकल` ने शनिवार 9 अप्रैल को टाउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. पावन महाअष्टमी के दिन 21 कन्याओं का पूजन किया गया. उन्हें भोजन कराया गया, संयोजकों का एकमत से कहना था कि गांव को शहर से जोड़ने के एकमात्र उद्देश्य से एकल के सभी अलग-अलग विंग काम कर रहे हैं. गांव के बच्चे बहुत सरल और सुशील दिखते हैं. उन्हें बहुत कुछ मालूम नहीं होता. यहां तक कि टॉफी क्या होता है, यह तक नहीं जानते.

      गांव के बच्चों को आगे बढ़ाना मकसद 

उन बच्चों को शहर से जोड़ना, शहर दिखाना, उन्हें विकसित करना, आगे बढ़ाना, अपनी संस्कृति से जोड़े  रखना एकल का एकमात्र उद्देश्य है. एकल मानता है कि जब तक गांव सक्षम और सुसंस्कृत नहीं होंगे, भारत का विकास संभव नहीं है.  इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए एकल के अलग-अलग विंग  के लोग अपनी जिम्मेवारी निभाते हैं. गांव में साक्षरता बढ़ाने पर विशेष फोकस होता है.  आज पंडित विजय शंकर मेहता प्रवचन भी कर रहे हैं. कार्यक्रम धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में चल रहा है.  काफी संख्या में एकल से जुड़ी महिलाएं भी मकसद को सफल बनाने में आगे बढ़ रही हैं. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-nine-girls-worshiped-in-shakti-temple/">धनबाद

: शक्ति मंदिर में  हुई नौ कन्याओं की पूजा [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp