Search

धनबाद : बुजुर्ग कपड़ा व्‍यवसायी को कार में लि‍फ्ट दी, जेब से निकाल लिए 41 हजार

Baghmara : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=319104&action=edit">(Dhanbad)

जिले के महुदा स्थित कपूरिया में कार सवार बदमाशों ने बुजुर्ग कपड़ा व्‍यवसायी को झांसे में लेकर पहले कार मे बैठाया, फि‍र चुपके से उनकी जेब से 41 हजार रुपए निकालकर फरार हो गए. घटना 28 मई को दोपहर करीब डेढ़ बजे की है. बुजुर्ग कपड़ा व्‍यवसायी कृष्णचंद्र झा की महुदा बाजार में कपड़े की दुकान है. सोमवार को तगादा में मिले 41 हजार रुपए लेकर वह पैदल ही अपनी दुकान महुदा बाजार जा रहे थे. रास्‍ते में कार सवार तीन युवकों ने उनके पास आकर कार रोक दी और उन्‍हें लिफ्ट देने की बात कह कार में बैठा लिया. कार मे बैठते ही बदमाशों ने चुपके से उनकी जेब पैसे निकाल लिए. कपूरि‍या पंचायत के पास उनलोगों ने कार रोक दी और कृष्‍णचंद्र झा को मिठाई लाने के लिए भेजा. कृष्‍णचंद्र झा कार से उतरकर जैसे ही कुछ दूर गए, बदमाश कार लेकर फरार हो गए. कृष्‍णचंद्र झा ने जब अपनी जेब टटोली, तो उसमें रुपए नहीं थे, तब उन्‍हें पता चला कि वे ठगी के शिकार हुए हैं. परेशान व्‍यवसायी ने कार की काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चला. सूचना मिलते ही कपूरिया ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई. कपूरिया ओपी प्रभारी ने कहा कि‍ पुलिस मामले की जांच कर रही है. बदमाश बहुत जल्द पकड़ लिए जाएंगे. ठगी के शिकार व्‍यवसायी कृष्‍णचंद्र झा मूल रूप से बिहार के बांका के रहने वाले हैं. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=319127&action=edit">धनबाद

: डीएवी स्कूल कोयलानगर के खि‍लाफ पैसे लेकर एडमिट कार्ड देने के मामले में कोर्ट में सुनवाई [wpse_comments_template] h

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp