Dhanbad : धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ केके लाल व अधीक्षक डॉ एसके चौरसिया ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस अवसर पर डॉक्टरों ने वृद्धजनों को स्वास्थ्य समस्याओं, निदान और देखभाल के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस वर्ष के कार्यक्रम का थीम “गरिमा के साथ वृद्धावस्था” था. जिसका उद्देश्य बुजुर्गों का सम्मान, अधिकारों व योगदान को पहचानना था. वक्ताओं ने बुजुर्गों की जरूरतों, समस्याओं और चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की और उन्हें बेहतर जीवन के तरीकों पर भी विचार किया. अस्पताल के विभिन्न विभागों के डॉक्टरों ने वृद्धावस्था में होने वाली समस्याओं और उनके समाधान पर प्रकाश डाला.
मेडिसिन के एचओडी डॉ यूके ओझा, हड्डी रोग विभाग के डॉ डीपी भूषण, ईएनटी के डॉ जयंत चक्रवर्ती और नेत्र रोग विभाग के एचओडी डॉ उदय शंकर सिंह ने वृद्धजनों को स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी. कार्यक्रम के दौरान बुजुर्गों को अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में भी बताया गया, ताकि वे अपनी स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों के लिए आसानी से संपर्क कर सकें.
यह भी पढ़ें : भाजपा का मेनिफेस्टो फाइनल, तीन को होगा जारीः हिमंता
Leave a Reply