धनबाद : कालूबथान में ऑटो से गिर कर वृद्ध घायल

Nirsa : बलियापुर पतलाबाड़ी मुख्य सड़क पर कालूबथान ओपी क्षेत्र के लिपि टांड़ मोड़ के समीप ऑटो से गिरकर बलियापुर थाना क्षेत्र के कर्माटांड़ गांव निवासी 65 बर्षीय बृद्ध भुतू रजवार बुरी तरह घायल हो गया. भाजपा नेता आस्तिक मंडल ने 108 एम्बुलेंस बुलाकर घायल भुतू को इलाज के लिए धनबाद एसएनएमएमसीएच भेज दिया. वृद्ध की पत्नी के अनुसार दोनों बेनागड़िया सुभाष चौक से टेंपो पर बैठकर अपने घर कर्माटांड जा रहे थे. लिपि टांड़ के पास अचानक टेंपो से गिरकर घायल हो गए. टेंपो चालक घायल भुतू और उनकी पत्नी को भी उतारकर भाग निकला. चालक की इस हरकत पर स्थानीय लोगों मे आक्रोश देखा गया. [wpse_comments_template]
Leave a Comment