Dhanbad : धनबाद के केंदुआ में सड़क दुर्घटना में एक बुजुर्ग का पेट फट गया. उसे गंभीर स्थिति में एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. घटना सोमवार की है. घायल की पहचान केंदुआडीह बस्ती निवासी गणेश राय (65 वर्ष) के रूप में हुई. वह अपने भांजे के मुंडन संस्कार में भाग लेकर अपने घर केंदुआडीह बस्ती लौट रहे थे. तभी दुर्घटना का शिकार हो गए. गणेश के साले मंतुष कुमार राय ने बताया कि सोमवार को वह अपने बड़े बेटे मिथुन राय का मुंडन संस्कार केंदुआ दुर्गा मंदिर में रखे थे. सारा परिवार वहीं गया था. मुंडन कराकर सभी लोग घर लौट गए, जबकि गणेश राय मंदिर में ही बैठ गए. थोड़ी देर बाद फोन पर उनके सड़क दुर्घटना में घायल होने की सूचना मिली. स्थानीय लोगों व परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए धनबाद के एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने उनके पेट की सिलाई कर दी है. उनकी स्थिति में कुछ सुधार है. यह भी पढ़ें : अहमदाबाद">https://lagatar.in/at-the-cwc-meeting-in-ahmedabad-kharge-said-congress-has-the-ideological-legacy-of-gandhi-lashed-out-at-bjp-rss/">अहमदाबाद
में सीडब्ल्यूसी की बैठक, खड़गे ने कहा, गांधी की वैचारिक विरासत कांग्रेस के पास, भाजपा-आरएसएस पर बरसे
धनबाद : केंदुआ के पास सड़क दुर्घटना में बुजुर्ग का पेट फटा, गंभीर

Leave a Comment