Sindri : केंद्र सरकार की ओर से गुरुवार को लोकसभा में पेश अंतरिम बजट पर ऑल इंडिया एफसीआई वीएसएस इंपलाइज वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सेवा सिंह ने विरोध प्रकट किया है. उन्होंने देश के बुजुर्गों से केंद्र की मोदी सरकार को सबक सिखाने के लिए आगामी लोकसभा चुनाव में नोटा बटन दबाने की अपील की है.सेवा सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि केंद्र सरकार के अंतरिम बजट में उम्मीद जताई जा रही थी कि ईपीएफ 95 के लिए पेंशन में सरकार कुछ प्रावधान करेगी. वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेनों में सफर करने में पहले की तरह कुछ छूट मिलेगी. लेकिन बजट में ऐसा कुछ नहीं हुआ. इससे बुजुर्गों में निराशा है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को भ्रम है कि वरिष्ठ नागरिकों का इस देश में कोई महत्व नहीं है. उनके वोटों से केन्द्र सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. भाजपा को अगले लोकसभा चुनाव में सबक सिखाना जरूरी है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : बदले राजनीतिक हालत में डीसी व एसएसपी ने विभिन्न क्षेत्रों का लिया जायजा