वर्तमान सचिव प्रो राजकुमार ने पद छोड़ने की इच्छा जताई, युवा नेतृत्व की हो रही तलाश
Dhanbad : फेडरेशन ऑफ यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन झारखंड (फुटाज) के वर्ष 2018 से लंबित चुनाव के लिए कवायद शुरू हो गई है. फुटाज के सचिव प्रो राजकुमार ने हाल बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (बीबीएमकेयूटीए) के सचिव डॉ हिमांशु शेखर से बातचीत कर चुके हैं. चुनाव कराने में भारी खर्च से घबरा कर कोई भी विश्वविद्यालय शिक्षक संघ मेजबानी करने को तैयार नहीं है. रांची और दुमका के बीच स्थित धनबाद को चुनाव के लिए उपयुक्त जगह माना जा रहा है. बीबीएमकेयूटीए के सचिव ने भी भरी हामी
बीबीएमकेयूटीए के सचिव प्रो चौधरी ने भी स्वीकार किया कि चुनाव के बारे में फुटाज सचिव से बातचीत हुई है. प्रो चौधरी ने बताया कि फुटाज जो भी जिम्मेदारी देगा, उसका निर्वहन बीबीएमकेयूटीए ईमानदारी से करेगा. इस समय विश्वविद्यालय के शिक्षक परीक्षा मूल्यांकन, प्रश्न सेट करने समेत अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में जुटे हुए हैं. काम का दवाब अधिक है. फिर भी जल्द ही मतदान की तारीख तय कर ली जाएगी. 2018 से लंबित है चुनाव, अध्यक्ष भी हो गए रिटायर
फुटाज के अध्यक्ष प्रो. नवीन कुमार सिंह रिटायर हो चुके हैं. इस वजह से यह एसोसिएशन अभी नेतृत्वविहीन है. फुटाज का पहला चुनाव 2016 में दुमका में हुआ था, जहां विनोबा भावे यूनिवर्सिटी हजारीबाग के डॉ. बलवीर सिंह सिद्धु को प्रो सिंह ने पराजित किया था. चुनाव में रांची विश्वविद्यालय के प्रो मिथिलेश सिंह महासचिव और मारवाड़ी कॉलेज रांची के प्रो. राजीव रंजन कोषाध्यक्ष निर्विरोध चुने गए थे. इस संबंध में पूछे जाने पर फुटाज के सचिव ने बताया कि वह बहुत जल्द चुनाव कराने के पक्ष में हैं. बीबीएमकेयू शिक्षक संघ के सचिव से स्थान को लेकर बातचीत हुई है. प्रो राजकुमार रांची यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन के भी अध्यक्ष हैं. उन्होंने बताया कि उनकी इच्छा पद छोड़ने की है. चुनाव हो जाए तो वह किसी युवा शिक्षक को पदभार सौंप देंगे. किसी ने किसी भी पद के लिए नहीं दिखाई रुचि
इधर किसी भी विश्वविद्यालय के किसी शिक्षक ने फुटाज में किसी भी पद के लिए रुचि नहीं दिखाई है. फिर भी रांची यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो राजकुमार व सचिव प्रो वीरेंद्र त्रिपाठी, बीबीएमकेयूटीए सचिव प्रो हिमांशु शेखर चौधरी और अध्यक्ष आरके तिवारी, कोल्हान विश्वविद्यालय टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो राजेंद्र भारती व सचिव प्रो अंगद पासवान, सिदो कान्हू मुर्मू यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन के सचिव प्रो संतोष शील व अध्यक्ष प्रो बाल गोविंद कश्यप, श्यामा प्रसाद मुखर्जी टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अशोक प्रसाद व सचिव डॉ धनंजय त्रिवेदी, विनोबा भावे यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो. केके गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रो एस मोइत्रा व सचिव प्रो विनोद गुप्ता फुटाज अध्यक्ष व सचिव पद के लिए दावेदार माने जा रहे हैं. [wpse_comments_template]
Leave a Comment