Katras : कतरास हटिया में गुरुवार को बिजली का पोल अचानक गिर गया. इससे बिजली का तार जमीन से सट गया. तार में बिजली प्रवाहित हो रही थी. घटना सुबह करीब 10.30 बजे की है. उस वक्त कुछ स्कूली बच्चे व अभिभावक रास्ते से गुजर रहे थे. संजोग था कि तार या पोल के संपर्क में कोई नहीं आया नहीं, वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था. लोगों ने इसकी सूचना बिजली विभाग को देकर तुरंत बिजली कटवा दी. स्थानीय लोगों ने बताया की पोल जर्जर हो गया था और उस तारों का बोझ भी अधिक था. पोल गिरने से इलाके में कई घंटे तक बिजली गुल रही.
[wpse_comments_template]