धनबाद : बिजली विभाग ने 200 घरों की बिजली काटी
Dhanbad : बिजली बिल का भुगतान नहीं करना वार्ड नंबर 14 के लोगों को महंगा पड़ गया. ऊर्जा विभाग की टीम ने गुरुवार 17 मार्च को 200 घरों का बिजली कनेक्शन काट दिया. मामला वासेपुर के गुलजार बाग का है. बिजली विभाग की इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में खलबली मच गई. ऊर्जा विभाग में नेताओं की आवाजाही बढ़ गई. हीरापुर सब डिवीजन ऑफिस के कार्यपालक पदाधिकारी से मुलाकात की. शबे बारात का हवाला देते हुए बिजली का कनेक्शन जोड़ने की बात कही. बच्चों की पढ़ाई लिखाई और परीक्षा का भी हवाला दिया. नेताओं के मान मनौव्वल के बाद अधिकारी मान गये और गुलजार बाग में कुछ ही घंटों बाद बिजली पुनः बहाल हो गई. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि शबे बारात की वजह से बिजली का कनेक्शन जोड़ा गया है. साथ ही 15 दिनों की मोहलत भी दी गई है. ये लोग लम्बे समय से बिजली का भुगतान नहीं कर रहे थे. अब भी बिल का भुगतान नहीं किया तो दुबारा कार्रवाई की जाएगी. [wpse_comments_template]

Leave a Comment