Search

धनबाद: गर्मी से पहले परेशान कर रही बिजली, सात -आठ घंटे तक गायब

Dhanbad : शहर में हर दो घंटे में बिजली काटी जा रही है. इससे लोगों में आक्रोश है. शनिवार को हीरापुर, चिरगोड़ा, पुराना बाजार, गांधी नगर, बैंक मोड़, बरमसिया, सरायढेला आदि इलाके में 2 से 3 घंटे बिजली गायब रही. शाम ढलते ही बिजली की स्थिति और खराब हो जा रही है. हर दिन सात से आठ घंटे तक बिजली काटी जा रही है. बिना नहाए दुकान जाना पड़ रहा : चिरगोड़ा निवासी जितेंद्र प्रसाद ने कहा कि बिजली की आंख-मिचौली कुछ दिनों से ज्यादा हो गई है. वैकल्पिक व्यवस्था नहीं रखने पर घर में रहना मुश्किल है. हीरापुर निवासी भोला साव ने बताया कि गर्मी बढ़ते ही बिजली कटने लगी है. घरेलू कामकाज प्रभावित हो रहा है. बिजली विभाग को ध्यान देने की जरूरत है. आजाद नगर निवासी फिरोज अंसारी ने बताया कि बिजली नहीं रहने के कारण पानी नही मिल रहा है. बिना नहाए दुकान जाना पड़ रहा है. एक सप्ताह का हाल : सोमवार यानी  21 मार्च को शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में साढ़े चार घंटा  बिजली गुल रही. अधिकारियों ने कहा कि लोडशेडिंग और मेंटनेंस के कारण यह स्थिति बनी है. मंगलवार को 6 घंटे बिजली गायब रही, बुधवार को साढ़े पांच घंटा बिजली गुल रही. गुरुवार को 7 घंटा, शुक्रवार को 8 घंटा और शनिवार को खबर लिखे जाने तक तीन घंटा बिजली गायब रही. पिछले तीन दिनों में अधिकारियों के सुर भी बदल गए हैं. अब लोकल फॉल्ट से ज्यादा जिम्मेदार डीवीसी को ठहराया जाने लगा है.  बिजली कटौती डीवीसी कर रहा : कार्यपालक अभियंता शैलेंद्र भूषण तिवारी का कहना है कि बिजली का लोड बढ़ने के कारण समस्या आ रही है, लेकिन उसे जल्द ठीक भी कर दिया जा रहा है. असली समस्या डीवीसी के कारण बढ़ी है. किस्तों में बिजली कटौती डीवीसी कर रहा है. उच्च अधिकारी इसे लेकर पत्राचार कर रहे है. उम्मीद है, कोई न कोई समाधन जरूर निकलेगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp