Search

धनबाद : कटती रहेगी बिजली, अब केबलिंग का चक्कर

Dhanbad: डीवीसी के बाद शहर में अंडर ग्राउंड केबलिंग की वजह से बिजली आपूर्ति बाधित होने लगी है. बुधवार को धैया पावर सब-स्टेशन के 11 केवी के तार की शिफ्टिंग के कारण दिन में चार घंटा बिजली आपूर्ति बाधित रही. इसके कारण धैया, हाऊसिंग कॉलोनी, सिमला बेरा, पंडित क्लिनिक रोड, बरटांड़, मनोरम नगर आदि इलाका प्रभावित रहा. वासेपुर फीडर के 11 केवी के तार की शिफ्टिंग के कारण पांच घंटा बिजली की आपूर्ति बाधित रही. इससे वासेपुर, नया बाजार, कबाड़ी पट्टी, भूली मोड़ आदि इलाके प्रभावित रहे. विभाग के कार्यपालक अभियंता एसबी तिवारी ने बताया कि डीवीसी से अभी डिसर्वेन्स कम है. लेकिन शहर में केबलिंग के कार्य की वजह से कुछ एरिया में बिजली बाधित हुई है. केबलिंग का काम अभी चलेगा, इससे दिन में थोड़ी परेशानी होगी, लेकिन रात को बिजली की स्थिति ठीक रहेगी. यह भी पढें : अल्ट्रासाउंड">https://lagatar.in/dhanbad-doctors-and-personnel-of-ultrasound-center-will-have-to-undergo-training-every-year/">अल्ट्रासाउंड

सेंटर के चिकित्सक व कर्मियों को हर साल लेना होगा प्रशिक्षण     [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp