Maithon : विश्व के महान उद्योगपति, मानवीयता व दयालुता की प्रतिमूर्ति रतन टाटा के निधन पर गुरुवार को मैथन स्थित एमपीएल (टाटा पावर) में शोक सभा का आयोजन किया गया. अधिकारियों व कर्मियों ने महान सपूत को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. उनके जीवन मूल्य पर प्रकाश डालते हुए उनके निधन को राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति बताई. वक्ताओं ने कहा कि रतन टाटा की लोकप्रियता बेमिसाल है. वह चिरकाल तक लोगों के दिलों में रहेंगे. राष्ट्र के निर्माण में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. उनका मानना था मानवता से बड़ी कोई दौलत नहीं है.
एमपीएल के सीईओ व चीफ ईस्टर्न रीजन जेनरेशन विजयंत रंजन ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि भारत ने रतन नवल टाटा के रूप में एक रत्न को खो दिया है. सत्यनिष्ठ, कर्तव्यनिष्ठ, व्यापार में नवाचार के अग्रदूत और महान परोपकारी रतन नवल टाटा का दुनिया को अलविदा कह देना बड़ी क्षति है. वे एक असाधारण व्यक्ति थे, जिनके अतुलनीय योगदान से टाटा समूह ने शिखर को छुआ और राष्ट्र समृद्ध हुआ. भारतीय उद्योग जगत के इस दिग्गज को भारतीय अर्थव्यवस्था, व्यापार और उद्योग में उनके महत्वपूर्ण योगदान के साथ ही परोपकार के लिए सदैव याद किया जाएगा. उनका जाना न सिर्फ एमपीएल (टाटा पावर) बल्कि टाटा समूह में हम सभी के लिए गहरी एवं व्यक्तिगत क्षति है. रतन टाटा केवल उद्योगपति, असाधारण उधमी ही नहीं थे, बल्कि एक दूरदर्शी नेता, परोपकारी और मानवता के प्रतीक थे. सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता, उनका विनम्र व्यवहार वास्तव में चिरकाल तक लोगों के जेहन में रहेगा. रंजन ने कहा कि उनका मूल्य, एकता, करूणा और उत्कृष्टता हम सब को सदैव मार्गदर्शन करता रहेगा. उनके द्बारा छोड़ी गयी विरासत को संरक्षित करने और संजोने का दायित्व हम सभी को निभाना है.
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में एमपीएल के वरीय अधिकारी सुधाकर टंडन, डीके गंगवाल, संजय कुमार, काजल कुमार सिंह, मेदुरी रतैया, संजीव सिन्हा, दुर्गेश शर्मा, रुपेश सिंह, अमित पाल, शेखर मिश्रा, सुनील कुमार सिंह, अजय कुमार, शंभु कुमार, हेमलता सहित अनेक अधिकारी व कर्मी शामिल थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : मां दुर्गा की भक्ति में लीन कोयलांचल, पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़
Leave a Reply