Govindpur (Dhanbad) : धनबाद के डीएसपी शंकर कामती ने कहा कि सरस्वती पूजा के बाद गोविंदपुर जीटी रोड से अतिक्रमण हटाया जाएगा. डीएसपी गोविंदपुर थाना में सरस्वती पूजा को लेकर आयोजित शांति समिति की बैठक में अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दे रहे थे. उन्होंने कहा कि मां सरस्वती प्रतिमाओं के विसर्जन के बाद सर्विस लेन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी. रतनपुर से लेकर निर्मला अस्पताल मोड़ तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा. शांति समिति के सदस्यों की मांग पर उन्होंने कहा कि सर्विस लेन पर कब्जा करने की छूट किसी को नहीं दी जाएगी. गोविंदपुर सरकारी अस्पताल के दरवाजे के पास भी अतिक्रमण किया गया है.
उन्होंने कहा कि जीटी रोड पर अपने घरों के आगे दुकान लगवाकर किराया वसूलने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. डीएसपी ने समिति के सदस्यों से कहा कि 2 से 5 फरवरी तक सभी अपने-अपने क्षेत्र में सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराएं. जहां आवश्यकता होगी सूचना मिलते ही पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी पहुंचेगी. संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बलों की तैनाती होगी. डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने पूजा समितियों से कहा कि प्रतिमाओं का विसर्जन 4 व 5 फरवरी को दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे के बीच हर हाल में कर दें. थाना प्रभारी रुस्तम अली ने लोगों से सहयोग की अपील की. बैठक में जिप सदस्य सोहराब अंसारी, गुल्लू अंसारी, बलराम साव, विहिप जिलाध्यक्ष विपिन मंडल, ओमप्रकाश बजाज, मोबिन अंसारी, एजाज अहमद, रतिरंजन गिरि, अमरदीप सिंह, मुखिया निमाई महतो, गोविंद साव, विनोद रजवार आदि मौजद थे.
यह भी पढ़ें : झामुमो का 53वां स्थापना दिवस: बड़े आयोजन की तैयारी, सीता की वापसी के लगाए जा रहे कयास
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3