alt="" width="300" height="175" /> प्रोफेसर इनचार्ज डॉ सरिता श्रीवास्तव[/caption] एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की प्रोफेसर इंचार्ज 2 डॉ. सरीता श्रीवास्तव ने बताया कि कॉलेज की दीवार पर मंदिर कमेटी ने अतिक्रमण कराया है. कॉलेज की प्राचार्या ने इस मामले को लेकर जिला प्रशासन से शिकायत की थी. इसी शिकायत पर आज सीओ यहां पहुंचे थे. उन्होंने अतिक्रमित दीवार को तोड़ने का आदेश दिया है. यह पूरी तरह गलत काम है. इस मामले पर मंदिर कमेटी के सदस्य ने चुप्पी साध ली है. यह भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-criminals-ran-away-with-4-70-lakh-loot-after-beating-up-businessman-and-scribe/">निरसा
: व्यवसायी और मुंशी को मारपीट कर 4.70 लाख लूट ले भागे अपराधी [wpse_comments_template]

Leave a Comment