Search

धनबाद : एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की दीवार से हटेगा अतिक्रमण

Dhanbad: श्री श्री लक्ष्मी नरायण ट्रस्ट महिला महाविद्यालय (एसएसएलएनटी कॉलेज) व कस्तूरबा नगर स्थित दुर्गा मंदिर कमेटी के बीच विवाद चल रहा है. सोमवार 31 जनवरी को धनबाद के सीओ प्रशांत लायक विवादित स्थल पर पहुंचे और मामले की पूरी पड़ताल की. उन्होंने बताया कि कॉलेज की बाउंड्री वाल पर किसी ने दीवार खड़ी कर दी है, जो पूरी तरह गलत है. दीवार को कल मंगलवार को तोड़ा जाएगा. उन्होंने बताया कि दीवार किसने खड़ी कराई है, यह अभी पता नहीं चल सका है. जांच में मंदिर कमेटी का कोई सदस्य सामने नहीं आया. [caption id="attachment_232341" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/incharge-1-300x175.jpeg"

alt="" width="300" height="175" /> प्रोफेसर इनचार्ज डॉ सरिता श्रीवास्तव[/caption] एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की प्रोफेसर इंचार्ज 2 डॉ. सरीता श्रीवास्तव ने बताया कि कॉलेज की दीवार पर मंदिर कमेटी ने अतिक्रमण कराया है. कॉलेज की प्राचार्या ने इस मामले को लेकर जिला प्रशासन से शिकायत की थी. इसी शिकायत पर आज सीओ यहां पहुंचे थे. उन्होंने अतिक्रमित दीवार को तोड़ने का आदेश दिया है. यह पूरी तरह गलत काम है. इस मामले पर मंदिर कमेटी के सदस्य ने चुप्पी साध ली है. यह भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-criminals-ran-away-with-4-70-lakh-loot-after-beating-up-businessman-and-scribe/">निरसा

: व्यवसायी और मुंशी को मारपीट कर 4.70 लाख लूट ले भागे अपराधी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp