Search

धनबाद : पीएचडी की 300 सीटों के लिए प्र‌वेश परीक्षा मई में

Dhanbad : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विवि में परीक्षा बोर्ड की बैठक डीएसडब्लू डॉ देबजानी विश्वास की अध्यक्षता में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए एक बार फिर से आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे. इस सप्ताह के अंत तक अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. 19 विषयों में पीएचडी की करीब 300 सीटों के लिए मई के दूसरे सप्ताह में प्र‌वेश परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. प्रवेश परीक्षा के लिए जिन छात्रों ने पिछले वर्ष आवेदन दिया था, उनसे दोबारा आवेदन आमंत्रित नहीं किया जाएगा. परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार वर्णवाल ने बताया कि बैठक में पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए यूजीसी के प्रस्तावित नियम पर भी चर्चा की गई. इस नियम के तहत 60 प्रतिशत सीट नेट जेआरएफ से, जबकि 40 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश परीक्षा के छात्रों को लेने का प्रस्ताव है. उन्होंने बताया कि विवि में पीएचडी की लगभग 400 सीटें हैं, जिनमें 100 सीटों पर नेट और जेआरएफ के छात्रों का नामांकन पहले ही लिया जा चुका है. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि इस बैठक में एजुकेशन विषय में पीएचडी शुरू करने पर भी चर्चा हुई, हालांकि अंतिम निर्णय एकेडमिक काउंसिल और सिंडिकेट की बैठक में लिया जाएगा. बताया कि इस प्रवेश परीक्षा के लिए एजुकेशन विषय पर निर्णय का इंतजार नहीं किया जाएगा. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-chairman-of-jack-inspects-three-examination-centers-of-inter/">धनबाद

: जैक के चेयरमैन ने इंटर के तीन परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp