Search

धनबाद : किन्नरों ने की हजरत चिमनी शाहबाबा की दरगाह पर चादरपोशी

Dhanbad : अखिल भारतीय किन्नर समाज ने बुधवार को धनबाद कोयलांचल के प्रसिद्ध हजरत चिमनी शाहबाबा की दरगाह पर 165वें उर्स मुबारक के मौके पर चादरपोशी की. इस अवसर पर गाजे-बाजे के साथ नाच-गान का आयोजन किया गया. अखिल भारतीय किन्नर समाज के प्रदेश अध्यक्ष छम छम देवी ने बताया कि वह लगभग 50 वर्षों से हजरत चिमनी शाहबाबा की दरगाह पर चादरपोशी करती आ रही हैं. इस दिन पूर्व मिलाद और कुरानखानी का आयोजन किया जाता है. जिसमें लंगर का भी आयोजन होता है.

छम छम देवी ने कहा कि दरगाह पर आने से किन्नर समाज को मानसिक शांति मिलती है और यहां से दुआ मांगने से जजमानों को खुशी मिलती है. चादरपोशी में बबीता किन्नर, बोकारो की अरुण किन्नर, रामगढ़ की ज्योति किन्नर, गोमो की श्वेता किन्नर, निर्मला किन्नर, राखी किन्नर, रेखा किन्नर, पिंकी किन्नर, अश्वनी किन्नर सहित सैकड़ों किन्नर शामिल थे.

यह भी पढ़ें धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-renting-a-house-without-police-verification-is-not-free-from-danger-cyber-dsp/">धनबाद

: बिना पुलिस वेरिफिकेशन के मकान किराये पर देना खतरे से खाली नहीं- साइबर डीएसपी

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp