Dhanbad : पुलिस की तमाम सख्ती के बाद भी धनबाद के गैंगस्टर प्रिंस खान की दहशतगर्दी कम होने का नाम नहीं ले रही है. तीन दिन पहले ही ईडी ने भी प्रिंस खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और उसके पूरे गिरोह को ध्वस्त करने की मुहिम में जुटी है. रंगदारी से बनाई गई प्रिंस खान की संपत्ति पर भी ईडी की नजर है. जानकारों के अनुसार, ईडी की टीम उन लोगों की भी सूची बना रही है, जो प्रिंस खान से जुड़कर लाखों रुपये कमा चुके हैं और उसे गुप्त रूप से सपोर्ट कर रहे हैं. इसी बीच प्रिंस खान ने बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर में रहने वाले ठेकेदार सुशील अग्रवाल को मैसेज भेजकर 10 लाख रुपए रंगदारी मांगी है. मैसेज में वही बात लिखी हुई है, जो अब तक भेजे गए सारे मैसेज में लिखी होती थी. सुशील ने मैसेज का जवाब भी दिया और कहा कि वे इतने बड़े ठेकेदार नहीं हैं, जो दस लाख रुपये दे सकें. इसके बाद मामले में तोलमोल की भी बात होने लगी. दूसरी तरफ से कहा गया कि बोलो कितना में मैनेज करोगे, धमकी भी दी गई कि मैनेज नहीं करोगे तो जान से हाथ धोना पड़ेगा. बाद में सुशील और उनके परिजनों को चिंता हुई और मामले की मौखिक शिकायत बैंकमोड़ थाने में की गई है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : झरिया में प्रदूषण के खिलाफ सत्याग्रह, लोगों ने ली शपथ