Search

धनबाद: डीईओ के मांगने पर भी मात्र 10 प्रधान परीक्षक और सह परीक्षकों ने दिया स्पष्टीकरण

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश के बावजूद 73 प्रधान परीक्षक एवं सह परीक्षकों में अब तक मात्र 10 ने स्पष्टीकरण दिया है. शेष  63 प्रधान परीक्षक एवं सह परीक्षक चुप्पी साधे हुए हैं.  कई  प्रधान परीक्षकों व सह परीक्षकों ने अपने आवेदन में कहा है कि वह चुनाव कार्य मे थे, तो कई ने कहा कि छुट्टी पर थे. बता दे कि  वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य से अनुपस्थित रहने वाले प्रधान परीक्षक एवं सह परीक्षक से डीईओ प्रबला खेस ने स्पष्टीकरण मांगा था. कॉपी की जांच जिले के पांच केंद्रों पर की जा रही है. कॉपी जांच की प्रक्रिया 12 मई से शुरू हुई थी. इनमें 73 प्रधान परीक्षक और सह परीक्षक अनुपस्थित थे. जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रबला खेस ने 73 प्रधान परीक्षक और सह परीक्षको से स्पष्टीकरण मांगा है. वही 23 प्रधान परीक्षकों तथा सह परीक्षकों के वेतन पर रोक लगा दी गई है. डीईओ ने प्रधान परीक्षकों एवं सह परीक्षकों से दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा था. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-instructions-to-write-the-facilities-provided-to-the-disabled-students-on-the-walls-of-government-schools/">धनबाद

: सरकारी स्कूलों की दीवारों पर दिव्यांग छात्रों को दी जानेवाली सुविधा लिखने का निर्देश [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp